इरीट्रिया की राजधानी में कई धमाके हुए: अमेरिका

इरीट्रिया की राजधानी में कई धमाके हुए: अमेरिका

इरीट्रिया की राजधानी में कई धमाके हुए: अमेरिका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: November 29, 2020 9:21 am IST

नैरोबी, 29 नवंबर (एपी) इरीट्रिया स्थित अमेरिकी दूतावास के मुताबिक शनिवार रात को राजधानी अस्मारा में छह धमाकों की आवाज सुनी गई।

दूतावास की ओर से कहा गया कि शुक्रवार को भी शहर में तेज आवाज सुनी गई थी जो संभवत: धमाके की थी। उल्लेखनीय है कि दो सप्ताह पहले इथियोपिया के बागी टिगरे क्षेत्र की सरकार ने पुष्टि की थी कि इथियोपिया की संघीय सेना से युद्ध के दौरान शहर पर मिसाइलें दागी गईं, उसके बाद शहर में धमाके की आवाजें सुनी गईं।

अमेरिकी दूतावास ने एक बयान जारी कर अमेरिकी नागरिकों को टिगरे में जारी संघर्ष के मद्देनजर सतर्क रहने की सलाह दी है।

 ⁠

हाल में हुए धमाके इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद द्वारा बागी उत्तरी टिगरे क्षेत्र की टिगरे पीपल्स लिबरेशन फ्रंट (टीपीएलएफ) की सरकार पर जीत दर्ज करने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद हुए। टिगरे क्षेत्र की सीमा इरीट्रिया से लगती है।

उल्लेखनीय है कि टीपीएलएफ के नेता ने इस महीने की शुरुआत में दावा किया था कि इथियोपियाई सरकार के बुलावे पर इरीट्रिया की सेना टिगरे क्षेत्र की लड़ाई में शामिल है जबकि इथोपिया की सरकार इससे इनकार कर रही है।

एपी धीरज नेत्रपाल मानसी

मानसी


लेखक के बारे में