Tragic Explosion in Philadelphia| Image Credit: cnbc
Tragic Explosion in Philadelphia: फिलाडेल्फिया। अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में एक जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे लोग दहशत में आ गए। इस विस्फोट में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गए।
सुबह पांच बजे के मिली विस्फोट की सूचना
प्राधिकारियों के अनुसार, यह घटना रविवार तड़के हुई। फिलाडेल्फिया दमकल विभाग ने बताया कि उन्हें सुबह पांच बजे के करीब विस्फोट की सूचना मिली। विभाग के कार्यकारी अधिकारी डेनियल मैक्कार्थी ने बताया कि करीब पांच मकानों को काफी नुकसान पहुंचा है।
एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
मिली जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में से एक की हालत स्थिर और एक की गंभीर है। प्राधिकारी अभी विस्फोट की वजह का पता नहीं लगा पाए हैं।