कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने निकलने के अमेरिकी फैसले से संयुक्त राष्ट्र प्रमुख मायूस

कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने निकलने के अमेरिकी फैसले से संयुक्त राष्ट्र प्रमुख मायूस

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 01:00 AM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 01:00 AM IST

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, आठ जनवरी (भाषा) संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा अमेरिका को संयुक्त राष्ट्र की कई संस्थाओं से हटाने के फैसले पर बृहस्पतिवार को चिंता व्यक्त करते हुए यह संकल्प लिया कि वैश्विक संगठन ‘दृढ़ता से’ अपनी जिम्मेदारी को पूरा करना जारी रखेगा।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को 31 संयुक्त राष्ट्र निकायों और भारत-फ्रांस के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन सहित 60 से अधिक अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अमेरिका को निकाल लिया, और इन संस्थानों को ‘अनावश्यक’ और अमेरिका के हितों के ‘विपरीत’ बताया।

गुतारेस के प्रवक्ता द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘संयुक्त राष्ट्र के कई संस्थानों से अमेरिका के हटने के संबंध में व्हाइट हाउस द्वारा की गई घोषणा पर महासचिव मायूस हैं।’

इसमें कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र का यह दायित्व है कि वह उस पर निर्भर लोगों के लिए कार्य करे। बयान में कहा गया है, ‘हम दृढ़ संकल्प के साथ अपने दायित्वों को पूरा करना जारी रखेंगे।’

गुतारेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अनुमोदित संयुक्त राष्ट्र के नियमित बजट और शांतिरक्षा बजट में निर्धारित योगदान, अमेरिका सहित सभी सदस्य देशों के लिए संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत कानूनी दायित्व है।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत माइक वाल्ट्ज़ ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘अमेरिका अब उन अंतरराष्ट्रीय संगठनों को वित्त पोषित नहीं करेगा या उनमें भाग नहीं लेगा जो अमेरिकी हितों की पूर्ति नहीं करते हैं, या कई मामलों में उनके विपरीत काम करते हैं।’

भाषा नोमान वैभव

वैभव