महिला ने बिना तलाक लिए की 11 शादियां, दी गई ऐसी दर्दनाक सजा

महिला ने बिना तलाक लिए की 11 शादियां, दी गई ऐसी दर्दनाक सजा

महिला ने बिना तलाक लिए की 11 शादियां, दी गई ऐसी दर्दनाक सजा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: May 10, 2018 10:43 am IST

मोगादिशू। कुपोषण के लिए चर्चित देश सोमालिया में शरिया कानून के चलते एक महिला को दिल दहलाने वाली मौत की सजा इसलिए दे दी गई क्योंकि उसने 11 शादियां की थी। घटना अल-शबाब के सबलाले शहर की है, जहां शरिया कानूनों को कड़ाई से लागू करवाया जाता है।

महिला को पहले गर्दन तक जमीन में गड़ा दिया गया, फिर उस पर पत्थर बरसाए गए। सिर पर लगातार पत्थर लगने से महिला की मौत हो गई। शुकरी अब्दुलाही वारसेम नामक महिला पर आरोप था कि उसने एक भी तलाक दिए बिना ही एक के बाद एक 11 शादियां की थी। जबकि शरिया कानून के मुताबिक कोई महिला एक से ज्यादा पति नहीं रख सकती, ऐसा करना अवैध है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : ईरान और इजराइल में ठनीं, दोनों तरफ से रॉकेट- मिसाइल वार, देखें वीडियो

 

अल-शबाब के गवर्नर मोहम्मद अबू ओसामा ने बताया, ‘महिला अब्दुलाही के 9 पति थे। उन सभी को जब अदालत में बुलाया गया वे सभी यही दावा कर रहे थे कि अब्दुलाही उनकी पत्नी है’।
बता दें कि सोमालिया के बड़े हिस्से पर आतंकियों का कब्जा जो कभी भी, कहीं भी छापा मरते हैं और शरिया कानून का उल्लंघन होता देख सजा देते हैं।

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में