शशि थरूर ने दिया अपने पत्रकार बेटे के सवाल का जवाब, कहा- भारत ने बिना पुख्ता सबूत के हमला नहीं किया
Shashi Tharoor responds to journalist son's question: उन्होंने कहा, 'क्या किसी सरकारी वार्ताकार ने आपसे शुरुआती हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत मांगे हैं? और शुरुआती हमले में किसी भी तरह का हाथ होने से पाकिस्तान के बार-बार इनकार के बारे में आप क्या कहेंगे?”
Shashi Tharoor responds to journalist son's question, image source: ANI
- शशि थरूर से बृहस्पतिवार को उनके पत्रकार बेटे ने सवाल पूछा
- अमेरिका में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद
वाशिंगटन: Shashi Tharoor responds to journalist son’s question, अमेरिका में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर से बृहस्पतिवार को उनके पत्रकार बेटे ने सवाल पूछा कि क्या सरकारी वार्ताकारों ने पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत मांगे थे, जिस पर उन्होंने (थरूर ने) कहा कि भारत ने बिना पुख्ता सबूत के ऑपरेशन सिंदूर नहीं चलाया।
‘काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस’ में बातचीत के दौरान जब वाशिंगटन पोस्ट में वैश्विक मामलों के स्तंभकार उनके बेटे ईशान थरूर उनसे सवाल पूछने के लिए खड़े हुए, तो थरूर ने हंसते हुए कहा, ‘इसे प्रश्न पूछने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। यह मेरा बेटा है।’ ईशान ने कहा, ‘‘ईशान थरूर, वाशिंगटन पोस्ट। निश्चित रूप से व्यक्तिगत हैसियत से सवाल पूछ रहा हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘क्या किसी सरकारी वार्ताकार ने आपसे शुरुआती हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत मांगे हैं? और शुरुआती हमले में किसी भी तरह का हाथ होने से पाकिस्तान के बार-बार इनकार के बारे में आप क्या कहेंगे?”
थरूर ने दर्शकों की हंसी के बीच जवाब दिया, ‘मुझे बहुत खुशी है कि तुमने यह मुद्दा उठाया, ईशान।” कांग्रेस नेता ने कहा, ‘किसी को कोई संदेह नहीं था, और हमसे सबूत नहीं मांगे गए थे, लेकिन मीडिया ने पूछा था, और दो या तीन स्थानों पर मीडिया ने यह सवाल पूछा।’ थरूर ने कहा, ‘मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि भारत ने बिना पुख्ता सबूत के ऐसा नहीं किया।’
#WATCH | Washington DC: On a question asked by his son about whether any country had asked the delegation for evidence of Pakistan’s involvement in the Pahalgam attack and about Pakistan’s repeated denials of any role in the attack, Congress MP Shashi Tharoor says, “I’m very glad… pic.twitter.com/RR0tcVOwpU
— ANI (@ANI) June 5, 2025
read more: Shah-Maat: कुर्बानी पर शोर..सियासत चंहुओर, क्या बकरीद को सियासत की नजर लग गई है? देखिए पूरी रिपोर्ट

Facebook



