गुरु नानक देव की पुण्यतिथि मनाने के लिए करतारपुर में एकत्र हुए सिख श्रद्धालु

गुरु नानक देव की पुण्यतिथि मनाने के लिए करतारपुर में एकत्र हुए सिख श्रद्धालु

  •  
  • Publish Date - September 22, 2020 / 03:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

लाहौर, 22 सितंबर (भाषा) गुरु नानक देव की 481वीं पुण्यतिथि मनाने के लिए पाकिस्तान से कम से कम 4,500 सिख श्रद्धालु करतारपुर स्थित ऐतिहासिक दरबार साहिब गुरुद्वारे में एकत्र हुए।

तीन दिन तक चला ‘ज्योति जोत गुरु पर्व’ मंगलवार को संपन्न हो गया।

इस कार्यक्रम में समूचे पाकिस्तान से बड़ी संख्या में सिख शामिल हुए, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से लगे यात्रा प्रतिबंधों के कारण भारतीय सिख इसमें शामिल नहीं हो सके।

यह कार्यक्रम रविवार को ‘पाठ साहिब’ के साथ शुरू हुआ था और मंगलवार को ‘भोग अखंड पाठ साहिब एवं अरदास’ के साथ संपन्न हो गया।

संबंधित ट्रस्ट के अनुसार कार्यक्रम में 4,500 सिख श्रद्धालु शामिल हुए।

भाषा

नेत्रपाल नरेश

नरेश