वाशिंगटन, 17 दिसंबर (एपी) अमेरिकी संसद ने बुधवार को वार्षिक सैन्य नीति विधेयक को अंतिम मंजूरी दे दी। इस विधेयक के तहत रक्षा कार्यक्रमों के लिए 901 अरब डॉलर की स्वीकृति दी जाएगी।
इसके साथ ही रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ पर दबाव होगा कि वह वेनेजुएला के पास अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में कथित मादक पदार्थ तस्करी वाली नौकाओं पर किए गए हमलों के वीडियो सांसदों को उपलब्ध कराएं।
वार्षिक राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम में सैनिकों के वेतन में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि का प्रावधान है। संसद में पारित होने के दौरान इसे द्विदलीय समर्थन प्राप्त हुआ और व्हाइट हाउस ने संकेत दिया है कि यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकताओं के अनुरूप है।
हालांकि, तीन हजार से अधिक पृष्ठों वाले इस कानून ने संसद और पेंटागन के बीच कुछ मतभेदों को उजागर किया, क्योंकि ट्रंप प्रशासन यूरोप में सुरक्षा से अपना ध्यान हटाकर मध्य और दक्षिण अमेरिका की ओर केंद्रित कर रहा है।
एपी देवेंद्र शफीक
शफीक