सिंगापुर : भारतीय मूल के व्यक्ति को एफएएस के साथ धोखाधड़ी में दोस्त की मदद करने के जुर्म में सजा

सिंगापुर : भारतीय मूल के व्यक्ति को एफएएस के साथ धोखाधड़ी में दोस्त की मदद करने के जुर्म में सजा

सिंगापुर : भारतीय मूल के व्यक्ति को एफएएस के साथ धोखाधड़ी में दोस्त की मदद करने के जुर्म में सजा
Modified Date: August 15, 2024 / 03:28 pm IST
Published Date: August 15, 2024 3:28 pm IST

सिंगापुर, 15 अगस्त (भाषा) भारतीय मूल के एक व्यक्ति को सिंगापुर फुटबॉल एसोसिएशन (एफएएस) के पूर्व उप निदेशक को खेल संस्था से 450,000 सिंगापुरी डॉलर से अधिक की धोखाधड़ी में मदद करने के जुर्म में आठ सप्ताह जेल की सजा सुनाई गई है।

पल्लनियप्पन रविन्द्रन (51) ने अपने मित्र एवं एफएएस के पूर्व उप निदेशक रिक्रमजीत सिंह रणधीर सिंह को एसोसिएशन से धोखाधड़ी करने की साजिश में मदद करने संबंधी आरोपों को स्वीकार कर लिया।

समाचार पत्र ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को सजा सुनाए जाने से पहले उन पर लगे दस अन्य समान आरोपों पर विचार किया गया।

 ⁠

रविन्द्रन खेल सामग्री आपूर्तिकर्ता ‘मायरेड स्पोर्ट्स एंड इवेंट्स’ के निदेशक थे और उन्होंने 43 वर्षीय सिंह को एफएएस को यह धोखा देने में मदद की थी कि मायरेड एसोसिएशन को सामान की आपूर्ति करेगा।

हालांकि सामान की आपूर्ति सिंह और उनकी पत्नी आएशा किरिन केम्स से जुड़ी एक कंपनी कर रही थी और एफएएस से भुगतान ले रही थी।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में