गायक क्रिस ब्राउन को एक संगीतकार की पिटाई मामले में आरोपित किया गया

गायक क्रिस ब्राउन को एक संगीतकार की पिटाई मामले में आरोपित किया गया

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 04:05 PM IST
,
Published Date: May 16, 2025 4:05 pm IST

लंदन, 16 मई (एपी) ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायक क्रिस ब्राउन को 2023 में लंदन के एक नाइट क्लब में एक संगीतकार की पिटाई करने के मामले में बृहस्पतिवार को इंग्लैंड में आरोपित किया गया। अभियोजकों ने यह जानकारी दी।

ब्राउन (36) को मैनचेस्टर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया और उनपर गंभीर शारीरिक चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया। ‘द सन’ ने सबसे पहले इस खबर को प्रकाशित किया था।

‘द सन’ की खबर के मुताबिक, संगीतकार अबे डियाव के हवाले से बताया गया कि फरवरी 2023 में लंदन के शानदार मेफेयर इलाके में स्थित ‘टेप’ नाइट क्लब में ब्राउन ने बिना किसी वजह के उनपर हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

घटना के समय ब्राउन ब्रिटेन की यात्रा पर थे।

‘टैब्लॉयड’ के मुताबिक, डियाव को बुधवार को पता लगा कि ब्राउन ब्रिटेन में हैं और उन्होंने पुलिस को यह पता लगाने के लिए बुलाया कि क्या गायक को गिरफ्तार किया गया है।

‘द सन’ के मुताबिक, लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधिकारी मैनचेस्टर पहुंचे और ब्राउन को गिरफ्तार कर लिया ।

ब्राउन के प्रतिनिधि ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ की टिप्पणी के अनुरोध पर तुरंत जवाब नहीं दिया।

ब्राउन को हिरासत में रखा गया है और शुक्रवार सुबह मैनचेस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में उनके मामले में सुनवाई होगी।

एपी जितेंद्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)