‘तुम्हारी मां की हत्या कर दूंगा’ संगीत टीचर ने धमकी देकर महिला सिंगर को बनाया हवस का शिकार
संगीत टीचर ने धमकी देकर महिला सिंगर को बनाया हवस का शिकार! Singing Teacher Attempt Rape with gloria estefan in 9 year age
नई दिल्ली: महिलाओं के साथ अत्याचार की घटना आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए समस्या बनी हुई है। हालांकि कई देशों ने ऐसे मामले को लेकर सख्त कानून भी बनाए हैं। ऐसे मामले को लेकर अब कलाकार भी मुखर हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हाल में सामने आया है। दरअसल एक महिला सिंगर ने अपनी आपबीती शेयर की है। उन्होंने बताया है कि किस तरह से 9 साल की छोटी सी उम्र में उनका यौन शोषण किया गया था।
Read More: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 361 अंक टूटा
रेड टेबल टॉक के एक एपिसोड के दौरान ग्लोरिया ने किस्सा साझा करते हुए कहा कि- वो परिवार का हिस्सा था मगर परिवार के खास करीबियों में नहीं था। वो मुझे संगीत सिखाता था और मेरी मां से पहली मुलाकात में उसने मेरी इतनी तारीफ कर दी कि मां उसके बहकावे में आ गईं और अपने आप को लकी समझने लगीं। मां को लगने लगा कि म्यूजिक टीचर मेरा अच्छे से खयाल रखेगा।
उन्होंने बताया कि पहले उसने धीरे-धीरे मुझे छेड़ना शुरू किया फिर वो एकदब बेखौफ मुझे परेशान करने लगा। मैंने उससे कहा कि ऐसा नहीं हो सकता, तुम ऐसा नहीं कर सकते। लेकिन उसने मुझे धमकी दी कि मेरे पिता वियतनाम में हैं और अगर मैंने अपनी मां को कुछ भी बताया तो वो मां को मार डालेगा। लेकिन ग्लोरिया ने अपनी मां को इस बारे में बता दिया। जैसे ही उन्होंने इस बारे में सुना तुरंत पुलिस को कॉल कर दिया।

Facebook



