स्कॉटलैंड में ओमीक्रोन के छह नये मामले सामने आये |

स्कॉटलैंड में ओमीक्रोन के छह नये मामले सामने आये

स्कॉटलैंड में ओमीक्रोन के छह नये मामले सामने आये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : November 29, 2021/3:00 pm IST

लंदन, 29 नवंबर (एपी) स्कॉटलैंड की सरकार ने कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के छह नये मामले सामने आने की घोषणा की है, जिससे ब्रिटेन में इसके कुल मामले बढ़कर नौ हो गए हैं।

सरकार ने सोमवार को कहा कि इसने सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों से सभी मामलों में संक्रमितों के संपर्क में आये व्यक्तियों का पता लगाने के लिए कहा है।

स्कॉटलैंड के स्वास्थ्य मंत्री हमजा यूसुफ ने कहा कि अधिकारियों को ‘‘सतर्क’’ रहने की जरूरत है जब तक कि इस स्वरूप के बारे में अधिक जानकारी नहीं हो जाती।

सप्ताहांत में, स्वास्थ्य अधिकारियों को इस स्वरूप के तीन मामलों का पता चला था, जिसके बाद ब्रिटेन सरकार ने देश में मास्क पहनने और आगमन पर जांच पर नियमों को कड़ा कर दिया था।

एपी अमित शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)