Gaza: शवों की धीमी वापसी से बिगड़े हालात… क्या फिर भड़क सकता है इजऱायल हमास युद्ध?

गाजा में युद्धविराम समझौते पर नया विवाद गहराता दिख रहा है। मृत बंधकों के शवों की वापसी में देरी से इस्राइल ने हमास पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और मानवीय सहायता ट्रकों की संख्या घटाने का बड़ा फैसला लिया।

Gaza: शवों की धीमी वापसी से बिगड़े हालात… क्या फिर भड़क सकता है इजऱायल हमास युद्ध?
Modified Date: October 15, 2025 / 08:28 am IST
Published Date: October 15, 2025 8:28 am IST
HIGHLIGHTS
  • हमास ने 28 में से सिर्फ 4 शव लौटाए।
  • युद्धविराम समझौते पर मंडराया संकट।
  • गाजा में हालत और बुरे होते जा रहे हैं।

Gaza: गाज़ा में युद्धविराम के बाद भी तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बंधकों के शवों की वापसी में लगातार देरी ने इज़रायल और हमास के बीच विवाद को फिर से भड़का दिया है। इस बीच, मानवीय सहायता में कटौती और बढ़ती नाराज़गी ने इलाके की स्थिति को और मुश्किल बना दिया है। गाज़ा में युद्धविराम समझौते के बावजूद हालात शांत नहीं हुए हैं। बंधकों के शवों की धीमी वापसी को लेकर इज़रायल और हमास के बीच फिर से तनाव बढ़ गया है। हमास ने 28 मृत बंधकों के शव लौटाने का वादा किया था लेकिन अभी तक सिर्फ 4 शव ही लौटाए गए हैं। इस देरी से नाराज़ होकर इज़रायल ने मानवीय सहायता वाले ट्रकों की संख्या आधी कर दी है।

मृतकों की वापसी में देरी से बढ़ी नाराज़गी

सोमवार को इज़रायल में लौटे 20 जीवित बंधकों के स्वागत में खुशी का माहौल था, लेकिन मृतकों की वापसी में देरी ने पूरे देश में गुस्सा भड़का दिया। बंधक परिवारों के संगठन ने इसे युद्धविराम समझौते का खुला उल्लंघन बताया और सरकार से इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग भी की।

लौटे बंधकों की बिगड़ी हालत

गाज़ा से लौटे कई बंधकों की हालत बेहद खराब बताई जा रही है। डालिया कसनिर-हॉर्न ने बताया कि उनके देवर एतान हॉर्न ने महीनों की कैद में लगभग 40% वजन खो दिया।

गाज़ा की मानवीय हालत चिंताजनक

गाज़ा की मानवीय स्थिति लगातार खराब होती देखी जा रही है। संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और विश्व बैंक के साथ मिलकर किया गया अनुमान बताता है कि गाज़ा को फिर से ठीक करने के लिए करीब 70 अरब डॉलर की मदद चाहिए होगी। खान यूनिस से आए विस्थापित मोहम्मद अबू हाजरस ने कहा – ‘यहां अब न बिजली बची है, न पानी, न घर… बस उम्मीद ही बाकी है।’

ये भी पढ़ें- Durgapur Gangrape Case: दुर्गापुर गैंगरेप केस में आया बड़ा अपडेट! मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।