बेनिन में सैनिकों ने तख्तापलट की घोषणा की
बेनिन में सैनिकों ने तख्तापलट की घोषणा की
कॉन्टोनू (बेनिन), सात दिसंबर (एपी) बेनिन में सैनिकों के एक समूह ने सरकारी टीवी पर संबोधन के जरिये सरकार के तख्तापलट की घोषणा की।
पश्चिम अफ्रीकी देशों में सिलसिलेवार तरीके से तख्तापलट हो रहे हैं। इस सिलसिले में यह सबसे ताजा मामला है।
खुद को ‘मिलिट्री कमेटी फॉर रीफाउंडेशन’ कहने वाले सैनिकों के समूह ने रविवार को राष्ट्रपति को हटाए जाने की घोषणा की।
एपी जोहेब संतोष
संतोष

Facebook



