डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे बैरन भी हुए थे कोरोना वायरस से संक्रमित, मेलानिया ट्रम्प ने बताया कैसे जीती कोरोना से जंग

डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे बैरन भी हुए थे कोरोना वायरस से संक्रमित, मेलानिया ट्रम्प ने बताया कैसे जीती कोरोना से जंग

डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे बैरन भी हुए थे कोरोना वायरस से संक्रमित, मेलानिया ट्रम्प ने बताया कैसे जीती कोरोना से जंग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: October 15, 2020 3:07 am IST

वाशिंगटन, 15 अक्टूबर (भाषा) । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के किशोर बेटे बैरन ट्रम्प भी अपने माता-पिता के संक्रमित पाए जाने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन अब वह संक्रमण मुक्त हो गए हैं।

अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प ने यह जानकारी दी है।

इससे पहले, डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प भी संक्रमित पाए गए थे। राष्ट्रपति को चार दिन एक सैन्य अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। व्हाइट हाउस के चिकित्सक ने उन्हें संक्रमण से उबरने के बाद सार्वजनिक गतिविधियों की अनुमति दे दी है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- असम में अंतिम एनआरसी से 10,000 अपात्र लोगों के नाम हटाये जाएंगे :शर…

मेलानिया ने व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि बैरन (14) में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था, जबकि राष्ट्रपति और प्रथम महिला में संक्रमण के मामूली लक्षण थे।

मेलानिया ने बुधवार को लिखा, ‘‘मेरा डर उस समय हकीकत में बदल गया, जब बैरन की दोबारा जांच की गई और वह संक्रमित पाए गए। अच्छी बात यह है कि वह एक मजबूत किशोर हैं और उनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे। मैं शुक्रगुजार हूं कि हम तीनों को एक साथ संक्रमण हुआ, जिससे हम एक दूसरे की देखभाल कर सके और साथ समय बिता सके। वह (बैरन) उसके बाद जांच में संक्रमणमुक्त पाए गए हैं।’’

उन्होंने संक्रमण के दौरान के लक्षणों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मेरे शरीर में दर्द था, मुझे खांसी और सिर दर्द की शिकायत थी और अधिकतर समय मैं बहुत थकान महसूस कर रही थी। मैंने दवाओं के संदर्भ में अधिक प्राकृतिक मार्ग चुना और विटामिन लिए एवं पोषणयुक्त भोजन किया।’’

उन्होंने देखभाल करने वाले लोगों और चिकित्सकों का धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती का संघर्ष करने का संकल्प, आवास पर कार्यकर्ताओं का तां…

मेलानिया ने कहा कि संतुलित आहार, ताजी हवा और विटामिन शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत आवश्यक हैं।

‘जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी’ के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के 78 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और इस बीमारी से 2,16,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

 


लेखक के बारे में