गाजा से 150 से अधिक फलस्तीनियों को लेकर आए विमान की जांच कर रहा दक्षिण अफ्रीका

गाजा से 150 से अधिक फलस्तीनियों को लेकर आए विमान की जांच कर रहा दक्षिण अफ्रीका

गाजा से 150 से अधिक फलस्तीनियों को लेकर आए विमान की जांच कर रहा दक्षिण अफ्रीका
Modified Date: November 15, 2025 / 12:54 am IST
Published Date: November 15, 2025 12:54 am IST

जोहानिसबर्ग, 14 नवंबर (एपी) दक्षिण अफ्रीका की खुफिया सेवाएं इस बात की जांच कर रही हैं कि उस चार्टर्ड विमान के पीछे कौन था जो युद्धग्रस्त गाजा से 150 से अधिक फलस्तीनियों को लेकर जोहानिसबर्ग में उतरा था। इन लोगों के पास उचित यात्रा दस्तावेज नहीं थे और परिणामस्वरूप इन्हें लगभग 12 घंटे तक विमान में ही रोके रखा गया। देश के राष्ट्रपति ने शुक्रवार को यह बात कही।

दक्षिण अफ्रीका की सीमा एजेंसी ने बताया कि विमान बृहस्पतिवार सुबह ओ आर ताम्बो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, लेकिन यात्रियों को देर रात तक उतरने की अनुमति नहीं दी गई, क्योंकि फलस्तीनियों के साथ आव्रजन साक्षात्कार में पाया गया कि वे यह नहीं बता सके कि वे दक्षिण अफ्रीका में कहां या कितने समय तक रुकेंगे।

इसने कहा कि फलस्तीनियों के पास आमतौर पर इजराइली अधिकारियों द्वारा गाजा छोड़ने वाले लोगों को जारी की जाने वाली निकास टिकट या पर्चियां भी नहीं थीं।

 ⁠

दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों द्वारा शुरू में यात्रियों को विमान से उतरने की अनुमति न दिए जाने के कारण गैर-सरकारी संगठनों ने कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि 153 फलस्तीनियों (जिनमें बच्चों के साथ परिवार और एक नौ महीने की गर्भवती महिला शामिल थी) को विमान में बहुत ही खराब स्थिति में रखा गया, क्योंकि विमान में बहुत गर्मी थी और वहां न तो भोजन था और न ही पानी।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में