दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति चुनाव: एग्जिट पोल में लिबरल उम्मीदवार ली की जीत का अनुमान

दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति चुनाव: एग्जिट पोल में लिबरल उम्मीदवार ली की जीत का अनुमान

दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति चुनाव: एग्जिट पोल में लिबरल उम्मीदवार ली की जीत का अनुमान
Modified Date: June 3, 2025 / 06:26 pm IST
Published Date: June 3, 2025 6:26 pm IST

सियोल, तीन जून (एपी) दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति चुनाव पर जारी एग्जिट पोल में लिबरल पार्टी के उम्मीदवार ली जे-म्यांग की जीत का अनुमान जताया गया है।

दक्षिण कोरिया के तीन प्रमुख टीवी चैनलों केबीएस, एमबीसी और एसबीएस द्वारा किए गए एग्जिट पोल में ली को 51.7 फीसदी मत और कंजरवेटिव पार्टी के उम्मीदवार किम मून सू को 39.3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है।

दक्षिण कोरिया में मंगलवार को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हुआ।

 ⁠

मौजूदा राष्ट्रपति यूं सुक योल को अप्रैल में ‘मार्शल लॉ’ लागू करने के कारण पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद यह चुनाव जरूरी हो गया था।

सुक योल कंजरवेटिव पार्टी के नेता हैं।

राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाला प्रत्याशी बुधवार को पदभार ग्रहण करेगा। आमतौर पर पदभार दो महीने की अवधि में ग्रहण किया जाता है।

एपी जितेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में