दक्षिण कोरियाई नेता ने अंत तक उत्तर कोरिया के साथ वार्ता का संकल्प लिया

दक्षिण कोरियाई नेता ने अंत तक उत्तर कोरिया के साथ वार्ता का संकल्प लिया

  •  
  • Publish Date - October 25, 2021 / 11:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

सियोल, 25 अक्टूबर (एपी) दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने सोमवार को कहा कि वह अगले साल मई में अपना कार्यकाल खत्म होने तक वार्ता के लिए उत्तर कोरिया के साथ शांति को बढ़ावा देने का प्रयास करते रहेंगे।

उनकी यह टिप्पणी तब आयी है जब उत्तर कोरिया ने हथियारों का परीक्षण फिर से शुरू करने के साथ ही तनाव बढ़ा दिया है। उत्तर कोरिया ने उसके प्रति शत्रुपूर्ण नीति रखने के लिए अमेरिका और दक्षिण कोरिया की आलोचना भी की।

संसद में अपने अंतिम नीति भाषण में राष्ट्रपति मून जेइ इन ने कहा कि वह ‘‘वार्ता और कूटनीति के जरिए कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति तथा समृद्धि की नयी व्यवस्था स्थापित करने में मदद करने के लिए अंत तक प्रयास करते रहेंगे।’’

मून ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ तीन वार्ता करके और उत्तर कोरिया तथा अमेरिका के बीच पहली शिखर वार्ता कराने में मदद करके कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति प्रक्रिया का मार्ग प्रशस्त करने के लिए खुद की तारीफ की। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि वार्ता के लिए शांति को बढ़ावा देने की उनकी कोशिश अब भी ‘‘अधूरी’’ है।

मून का पांच साल का कार्यकाल अगले साल मई में खत्म हो जाएगा और दक्षिण कोरिया के कानून के कारण वह पुन: चुनाव नहीं लड़ सकते।

एपी गोला मनीषा

मनीषा