ट्रंप के साथ शिखर सम्मेलन से पहले जापानी प्रधानमंत्री से मिलेंगे दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति
ट्रंप के साथ शिखर सम्मेलन से पहले जापानी प्रधानमंत्री से मिलेंगे दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति
सियोल, 13 अगस्त (एपी) दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग अगले सप्ताह तोक्यो में जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा से मुलाकात करेंगे और उसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शिखर सम्मेलन के लिए वाशिंगटन रवाना होंगे।
ली की 23 से 24 अगस्त तक की दो-दिवसीय जापान यात्रा इशिबा के साथ व्यक्तिगत संबंधों को गहरा करने तथा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने का एक अवसर होगी।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता कांग यू-जंग ने बुधवार को बताया कि म्युंग एवं इशिबा की वार्ता वाशिंगटन के साथ त्रिपक्षीय सहयोग को मजबूत करने, ‘‘क्षेत्रीय शांति और स्थिरता’’ को बढ़ावा देने तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर ध्यान देने पर केंद्रित होगी।
उनकी यह बैठक दक्षिण कोरिया और जापान द्वारा वाशिंगटन के साथ व्यापार समझौते किए जाने के कुछ सप्ताह बाद होगी, जिससे उनकी व्यापार पर निर्भर अर्थव्यवस्थाएं ट्रंप के उच्चतम ‘टैरिफ’ से सुरक्षित रहेंगी।
अलग-अलग समझौतों में पारस्परिक शुल्क की दरों को मूल प्रस्तावित 25 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने पर बातचीत की गई, लेकिन ऐसा केवल सैकड़ों अरब डॉलर के अमेरिकी निवेश का वचन देने के बाद ही किया गया।
ली और इशिबा इससे पहले जून में कनाडा में जी-7 की बैठक के दौरान मिले थे, जहां उन्होंने भविष्योन्मुखी संबंध बनाने का आह्वान किया था। उन्होंने इसके साथ ही व्यापार तथा उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों का मुकाबला करने सहित कई मुद्दों पर निकट सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की थी।
एपी नेत्रपाल सुरेश
सुरेश

Facebook



