मार्शल लॉ मामले में दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून के लिए मृत्युदंड का अनुरोध
मार्शल लॉ मामले में दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून के लिए मृत्युदंड का अनुरोध
सियोल, 13 जनवरी (एपी) दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने पुष्टि की है कि एक स्वतंत्र वकील ने दिसंबर 2024 में मार्शल लॉ लागू किए जाने के मामले में विद्रोह के आरोपों में पूर्व राष्ट्रपति यून सुक योल के लिए मृत्युदंड देने का अनुरोध किया है।
‘योनहाप न्यूज एजेंसी’ के अनुसार, स्वतंत्र वकील चो यून-सुक की टीम ने सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में यह अर्जी दायर की है।
पिछले साल अप्रैल में पद से हटाए गए यून को मार्शल लॉ से जुड़ी विफलता और उनके कार्यकाल के दौरान हुए अन्य घोटालों के मामलों में कई आपराधिक मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें विद्रोह का आदेश देने का आरोप सबसे गंभीर माना जा रहा है।
एपी
खारी नरेश
नरेश

Facebook


