दक्षिण कोरिया : अपदस्थ राष्ट्रपति यून ने आधिकारिक आवास छोड़ा

दक्षिण कोरिया : अपदस्थ राष्ट्रपति यून ने आधिकारिक आवास छोड़ा

दक्षिण कोरिया : अपदस्थ राष्ट्रपति यून ने आधिकारिक आवास छोड़ा
Modified Date: April 11, 2025 / 04:47 pm IST
Published Date: April 11, 2025 4:47 pm IST

सियोल, 11 अप्रैल (एपी) महाभियोग के जरिये पदच्युत किये गए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने शुक्रवार को सियोल स्थित अपना आधिकारिक आवास छोड़ दिया।

यह कदम दिसंबर में मार्शल लॉ लागू करने के फैसले के कारण संवैधानिक न्यायालय द्वारा उन्हें पद से हटाए जाने के एक सप्ताह बाद उठाया गया है।

विद्रोह के आरोपों पर आपराधिक मुकदमे का सामना कर रहे यून को मार्च में सियोल की एक अदालत द्वारा उनकी गिरफ्तारी रद्द किये जाने के बाद हिरासत से रिहा कर दिया गया था।

 ⁠

यून और उनकी पत्नी किम किऑन अपने पालतू 11 कुत्तों और बिल्लियों के साथ दक्षिणी सियोल स्थित अपने निजी अपार्टमेंट में चले गए हैं।

यून की काली वैन जैसे ही राष्ट्रपति परिसर के गेट के निकट पहुंची, वह वैन से बाहर निकले, मुस्कुराते हुए अपने समर्थकों की ओर हाथ हिलाया, कुछेक से हाथ मिलाया और कुछ को गले लगाया, फिर वापस गाड़ी में सवार होकर वहां से चले गए।

निजी आवास पहुंचने पर भी यून ने वहां मौजूद समर्थकों को निराश नहीं किया और कुछ दूर पहले ही वाहन से उतरकर समर्थकों की भीड़ के बीच से धीरे-धीरे आगे बढ़े, उनसे हाथ मिलाया। यून की पत्नी भी उनके पीछे-पीछे चल रही थीं।

यून के दर्जनों समर्थक और आलोचक भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पास की सड़कों पर एकत्रित हुए, जिनके हाथों में तख्तियां थीं। कुछ तख्तियों पर समर्थकों ने लिखा था, ‘‘महामहिम यून, हम आपकी भावना के साथ आगे बढ़ेंगे’’, जबकि विरोधियों के हाथों में जो तख्तियां थी, उन पर लिखा था, ‘‘यून सुक येओल को मृत्युदंड दो!’’

एपी

धीरज सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में