स्पेन ने इजराइली कंपनी की सहायक फर्म के साथ टैंक विध्वंसक मिसाइल प्रणाली करार रद्द किया
स्पेन ने इजराइली कंपनी की सहायक फर्म के साथ टैंक विध्वंसक मिसाइल प्रणाली करार रद्द किया
मैड्रिड, तीन जून (एपी) स्पेन ने एक इजराइली कंपनी की सहायक फर्म के साथ टैंक विध्वंसक मिसाइल प्रणाली की खरीद से जुड़ा करार रद्द करने का फैसला किया है। स्पेन के रक्षा मंत्रालय ने स्थानीय मीडिया की खबरों की पुष्टि करते हुए मंगलवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि स्पेन को 168 ‘स्पाइक एलआर2’ टैंक विध्वंसक मिसाइल प्रणाली की खरीदारी करनी थी, जिनकी अनुमानित लागत 28.5 करोड़ यूरो (लगभग 32.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर) थी, लेकिन अब इस करार को रद्द करने का फैसला किया गया है।
स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, स्पेन में ‘स्पाइक एलआर2’ टैंक विध्वंसक मिसाइल का निर्माण पैप टेक्नोज को करना था, जो इजराइली कंपनी राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम्स की सहायक फर्म है।
खबरों के अनुसार, स्पेन सरकार ने तीन अक्टूबर 2023 को इस करार पर मुहर लगाई थी। इसके चार दिन बाद चरमपंथी समूह हमास ने दक्षिणी इजराइल में अप्रत्याशित हमला कर दिया था, जिससे गाजा पट्टी में दोनों पक्षों के बीच युद्ध छिड़ गया।
स्पेन की वामपंथी सरकार का कहना है कि उसने दो अक्टूबर 2023 को इजराइल को हथियारों का निर्यात रोक दिया था। हालांकि, ऐसी खबरें हैं कि स्पेन से इजराइल को कुछ हथियारों की आपूर्ति उसके बाद भी की गई।
पिछले साल मई में स्पेन ने नॉर्वे और आयरलैंड के साथ समन्वित प्रयास के जरिये फलस्तीनी को औपचारिक रूप से मान्यता दे दी थी।
एपी पारुल नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



