श्रीलंका: कपड़े की फैक्टरी में 321 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित

श्रीलंका: कपड़े की फैक्टरी में 321 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित

  •  
  • Publish Date - October 6, 2020 / 11:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

कोलंबो, छह अक्टूबर (एपी) श्रीलंका में कपड़े की फैक्टरी में काम करने वाले तीन सौ से अधिक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दो दिन पहले अस्पताल में क्षेत्र के एक मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद मंगलवार को 321 लोग संक्रमित पाए गए।

संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने राजधानी के दो उपनगरों में कर्फ्यू लागू कर दिया, स्कूल और विश्वविद्यालय बंद कर दिए तथा सार्वजनिक परिवहन पर पाबंदी लगा दी।

देश में अब तक संक्रमण के 3,471 मामले सामने आ चुके हैं और 13 की मौत हो चुकी है।

एपी यश नरेश

नरेश