श्रीलंका ने तेल टैंकर की आग बुझाने पर आये खर्च को लेकर 18 लाख डॉलर का दावा किया

श्रीलंका ने तेल टैंकर की आग बुझाने पर आये खर्च को लेकर 18 लाख डॉलर का दावा किया

श्रीलंका ने तेल टैंकर की आग बुझाने पर आये खर्च को लेकर 18 लाख डॉलर का दावा किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: September 16, 2020 5:39 pm IST

कोलंबो , 16 सिंतबर (भाषा) श्रीलंका ने आग बुझाने पर आये खर्च को लेकर बुधवार को ऑयल टैंकर के यूनानी मालिकों से 18 लाख डॉलर का दावा मांगा। देश के पूर्वी हिस्से में इस टैंकर में आग लग गयी थी।

पनामा पंजीकृत एमटी न्यू डायमंड कुवैत के मीना अहमीद बंदरगाह से करीब 20लाख बैरल कच्चा तेल लेकर भारतीय बंदरगाह पारादीप आ रहा था, इस दौरान तीन सितंबर को श्रीलंका के अम्पारा जिले के संगमानकांडा में समुद्र में उसमें आग लग गयी। इस घटना में फिलीपिन के चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।

अटॉर्नी जनरल दप्पुला डि लिवरा ने जहाज की मालिक कंपनी को दावे का भुगतान करने को कहा है।

 ⁠

अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने कहा कि यह अंतरिम दावा श्रीलंका की एजेंसियों को हुए खर्च और प्रदान की गयी अन्य सहायता के सिलिसले में है।

अटॉर्नी जनरल ने सीआईडी को टैंकर के कप्तान के खिलाफ समुद्री प्रदूषण एवं पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने और अदालत से उसकी पेशी की नोटिस हासिल करने को कहा है।

श्रीलंका की नौसेना ने भारतीय नौसेना और तटरक्षक बलों की मदद से आग बुझायी थी।

भाषा राजकुमार नरेश उमा

उमा


लेखक के बारे में