श्रीलंका के राष्ट्रपति ने 2019 के बम धमाके के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का वादा दिया

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने 2019 के बम धमाके के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का वादा दिया

  •  
  • Publish Date - February 4, 2021 / 10:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

कोलंबो, चार फरवरी (एपी) श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2019 में ईस्टर पर हुए बम हमलों की जांच करने वाले आयोग ने अपनी अंतिम रिपोर्ट उन्हें सौंप दी है और वह 260 से अधिक लोगों की मौत के जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाकर रहेंगे।

राजपक्षे ने यह नहीं बताया कि रिपोर्ट में क्या बात कही गई है। उन्होंने केवल इतना कहा कि वह पहले ही आयोग की सिफारिशों को लागू करने का निर्देश दे चुके हैं।

राष्ट्रपति ने देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में कहा, ”हम इस त्रासदी के जिम्मेदार हर व्यक्ति को सजा दिलाएंगे। हम इस देश में आतंकवाद को फिर से सिर नहीं उठाने देंगे।”

श्रीलंका में 21 अप्रैल 2019 को छह जगहों पर हुए सिलसिलेवार आत्मघाती बम हमलों के लिये इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने वाले दो स्थानीय समूहों को जिम्मेदार माना जाता है। तीन होटलों और तीन गिरजाघरों में हुए इन धमाकों में 260 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

एपी जोहेब नीरज

नीरज

जोहेब