श्रीलंका के राष्ट्रपति ने ईस्टर हमले के संबंध में जांच समिति की रिपोर्ट सीआईडी ​​को भेजी

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने ईस्टर हमले के संबंध में जांच समिति की रिपोर्ट सीआईडी ​​को भेजी

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने ईस्टर हमले के संबंध में जांच समिति की रिपोर्ट सीआईडी ​​को भेजी
Modified Date: April 20, 2025 / 08:07 pm IST
Published Date: April 20, 2025 8:07 pm IST

कोलंबो, 20 अप्रैल (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने रविवार को कहा कि उन्होंने ईस्टर आतंकवादी हमलों पर 2021 की जांच समिति की रिपोर्ट को आगे की कार्रवाई के लिए सीआईडी ​​को भेज दिया है।

आईएसआईएस से जुड़े स्थानीय इस्लामी चरमपंथी समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के नौ आत्मघाती हमलावरों ने 21 अप्रैल, 2019 को तीन चर्चों और कई होटलों में विस्फोट किये थे, जिनमें 11 भारतीयों समेत 258 लोग मारे गए थे।

दिसानायके ने छह मई को स्थानीय परिषद चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज, मैंने आयोग की रिपोर्ट अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ​​को भेज दी है ताकि वे जांच कर सकें। पिछली सभी जांचों का उद्देश्य जिम्मेदार लोगों को सामने लाने के बजाय उन्हें छुपाना रहा है।’’

 ⁠

जांच आयोग का गठन पूर्व राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने किया था, जो ईस्टर हमलों के दौरान सत्ता में थे।

विडंबना यह है कि रिपोर्ट में सिरिसेना को दोषी पाया गया और उनकी ओर से आपराधिक लापरवाही के लिए कार्रवाई की सिफारिश की गई थी। रिपोर्ट में अन्य पुलिस और खुफिया शीर्ष अधिकारियों को भी हमले के लिए जिम्मेदार पाया गया था।

यह रिपोर्ट फरवरी, 2021 में जारी की गई थी।

भाषा

देवेंद्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में