श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने इस्तीफे की पेशकश की

श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने इस्तीफे की पेशकश की

श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने इस्तीफे की पेशकश की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: July 9, 2022 6:48 pm IST

कोलंबो, नौ जुलाई (भाषा) श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने शनिवार को कहा कि वह इस्तीफा देने के इच्छुक हैं ताकि देश में सर्वदलीय सरकार गठित करने के लिये रास्ता बन सके।

प्रधानमंत्री के मीडिया प्रभाग ने कहा कि सर्वदलीय सरकार बनने और संसद में बहुमत साबित होने के बाद वह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। उनके कार्यालय ने कहा कि विक्रमसिंघे तब तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे।

विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं से कहा कि वह इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए पद छोड़ने का निर्णय ले रहे हैं कि इस सप्ताह से देशव्यापी ईंधन वितरण दोबारा शुरू किया जाना है, विश्व खाद्य कार्यक्रम के निदेशक इस सप्ताह देश का दौरा करने वाले हैं और आईएमएफ के लिए ऋण निरंतरता रिपोर्ट को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाना है।

 ⁠

भाषा

शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में