श्रृंगला ने भारत और रूस के रणनीतिक विश्लेषकों के बीच व्यापक वैचारिक आदान-प्रदान का आह्वान किया

श्रृंगला ने भारत और रूस के रणनीतिक विश्लेषकों के बीच व्यापक वैचारिक आदान-प्रदान का आह्वान किया

श्रृंगला ने भारत और रूस के रणनीतिक विश्लेषकों के बीच व्यापक वैचारिक आदान-प्रदान का आह्वान किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: February 18, 2021 11:13 am IST

मॉस्को, 18 फरवरी (भाषा) विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बृहस्पतिवार को रूस के साथ भारत की घनिष्ठ एवं विश्वास आधारित भागीदारी की विशिष्ट प्रकृति को रेखांकित किया और आह्वान किया कि मजबूत समग्र द्विपक्षीय सहयोग के अनुरूप दोनों देशों के विचारकों तथा रणनीतिक मामलों के विश्लेषकों को व्यापक वैचारिक आदान-प्रदान करना चाहिए।

इस साल की अपनी पहली विदेश यात्रा पर मंगलवार को मॉस्को पहुंचे श्रृंगला ने बुधवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लैवरोव से मुलाकात की तथा उप विदेश मंत्री इगोर मोर्गुलोव के साथ विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा की।

श्रृंगला ने बृहस्पतिवार को रूस के अग्रणी शिक्षाविदों तथा तेजी से बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य के मद्देनजर भारत-रूस भागीदारी से संबंधित रणनीतिक विश्लेषकों के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया।

 ⁠

रूस स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने हमारे मजबूत समग्र द्विपक्षीय सहयोग के अनुरूप भारत और रूस के विचारकों तथा रणनीतिक मामलों के विश्लेषकों के बीच व्यापक वैचारिक आदान-प्रदान का आह्वान किया।’’

दूतावास ने कहा, ‘‘विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने रूस के अग्रणी शिक्षाविदों तथा तेजी से बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य के मद्देनजर तथा भारत और रूस की भागीदारी से जुड़े रणनीतिक विचारकों के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया। विदेश सचिव ने रूस के साथ हमारी घनिष्ठ और विश्वास आधारित भागीदारी की विशिष्ट प्रकृति को रेखांकित किया।’’

श्रृंगला ने बुधवार को रूस के उप विदेश मंत्री मोर्गुलोव के साथ द्विपक्षीय मुद्दों, बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग तथा पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर ‘‘शानदार चर्चा’’ की थी।

भारतीय दूतावास ने कल कहा था कि श्रृंगला ने बुधवार को रूस के शीर्ष राजनयिकों के साथ द्विपक्षीय मुद्दों तथा पारस्परिक हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर ‘‘सार्थक बैठकें’’ कीं तथा दोनों पक्षों ने अपनी विशिष्ट रणनीतिक भागीदारी को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।

श्रृंगला ने रशियन डिप्लोमैटिक एकेडमी में बुधवार को कहा था, ‘‘मैंने रूसी विदेश मंत्रालय में, श्री मोर्गुलोव के साथ शानदार बैठकें कीं जहां हमने आगामी उच्चस्तरीय वार्ताओं सहित अपने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।’’

उन्होंने रूसी विदेश मंत्री लैवरोव के साथ अपनी मुलाकात में उन्हें विदेश मंत्री एस जयशंकर की ओर से शुभकामनाएं दीं।

भाषा

नेत्रपाल माधव

माधव


लेखक के बारे में