दुबई, दो दिसंबर (भाषा) बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह 19 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद अरीना में एक प्रदर्शन के साथ संयुक्त अरब अमीरात में एक नई संगीत शृंखला की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम के आयोजकों ने यह घोषणा की है।
ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान भी अपने वंडरमेंट टूर के तहत 23 जनवरी, 2026 को इसी स्थान पर प्रस्तुति देंगे। उनकी प्रस्तुति के बाद 31 जनवरी को सितार वादक ऋषभ रिखीराम शर्मा दुबई के कोका-कोला एरिना में प्रस्तुति देंगे।
इस शृंखला का आयोजन दुबई स्थित रियल एस्टेट कंपनी पैंथियन डेवलपमेंट द्वारा किया जा रहा है, जिसने अपनी गतिविधियों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने बताया कि आने वाले महीनों में चार और शो की घोषणा की जाएगी।
संस्थापक कल्पेश किनारीवाला ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना है जो निवासियों को एक साथ लाए और व्यापक सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करें।
कॉन्सर्ट शृंखला की शुरुआत ऐसे समय में हुई है जब कंपनी कई बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है। पैंथियन ने हाल ही में यूएई में भविष्य में सहयोग की संभावनाओं को तलाशने के लिए भारत सरकार के उपक्रम नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी इंडिया) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए हैं।
भाषा तान्या प्रशांत
प्रशांत