स्टॉर्मर ने अपनी मुंबई यात्रा की जानकारी ब्रिटिश संसद को दी, भारत को विश्व मंच पर उभरती शक्ति बताया

स्टॉर्मर ने अपनी मुंबई यात्रा की जानकारी ब्रिटिश संसद को दी, भारत को विश्व मंच पर उभरती शक्ति बताया

  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 08:22 PM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 08:22 PM IST

लंदन, 14 अक्टूबर (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने मंगलवार को ब्रिटिश संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ को पिछले सप्ताह मुंबई की अपनी दो-दिवसीय यात्रा के बारे में जानकारी दी।

उनकी इस यात्रा के तहत ब्रिटेन का सबसे बड़ा व्यापार प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंचा था और इस दौरान लगभग 1.3 अरब पाउंड के करार हुए।

स्टॉर्मर ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि जुलाई में व्यवसायों के लिए नए अवसर खोलने और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए हुए एक ‘‘ऐतिहासिक’’ व्यापार समझौते के बाद, दोनों देश भविष्य को लेकर एकजुट हैं।

दो महीने पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) से द्विपक्षीय व्यापार साझेदारी में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है, जो वर्तमान में 44 अरब पाउंड प्रति वर्ष है।

स्टॉर्मर ने कहा, ‘‘भारत विश्व मंच पर एक उभरती हुई शक्ति है, जो 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, हमारे बीच पहले से मौजूद जुड़ाव, परिवार और इतिहास के जीवंत सेतु के अलावा, हम भविष्य और अपने समक्ष मौजूद अविश्वसनीय अवसरों से भी एकजुट हैं। इसलिए, जुलाई में, हमने एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए, ताकि भारत में ब्रिटिश व्यवसायों के लिए नये अवसर खुले। इसलिए, पिछले हफ़्ते, मैंने भारत में अब तक के सबसे बड़े ब्रिटिश व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।’’

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा के दौरान मोदी के साथ अपनी बातचीत के बारे में ब्रिटिश सांसदों को जानकारी देते हुए स्टॉर्मर ने रेखांकित किया कि कई और ब्रिटिश विश्वविद्यालय भारत में अपने परिसर खोलने के लिए तैयार हैं, जिससे ब्रिटेन, भारत में एक अग्रणी अंतरराष्ट्रीय शिक्षा प्रदाता बन जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने शानदार तकनीकी क्षेत्र के लिए अवसरों को बढ़ावा देने के वास्ते ब्रिटेन-भारत प्रौद्योगिकी सुरक्षा पहल को और मजबूत कर रहे हैं और हमने ब्रिटेन में उन्नत विनिर्माण, रक्षा, कार उत्पादन और बॉलीवुड फिल्म निर्माण सहित नये समझौतों और निवेश की घोषणा की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिटेन में ये निवेश 1.3 अरब पाउंड के हैं, और इनसे 10,600 नौकरियां सृजित होंगी। यह एक वास्तविक बदलाव है जिसे लोग अपने समुदायों में, देश भर में देखेंगे।’’

भाषा सुभाष सुरेश

सुरेश