पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके

पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके

पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: September 11, 2022 8:42 am IST

पोर्ट मोर्सबी, 11 सितंबर (एपी) पापुआ न्यू गिनी के उत्तरपूर्वी इलाके में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी है।

अभी भूकंप से हुए नुकसान के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन यूएसजीएस ने कुछ लोगों के हताहत होने तथा नुकसान की आशंका जताई है।

भूकंप सुबह छह बजकर 46 मिनट पर आया। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, भूकंप का केंद्र कम आबादी वाले इलाके कैनांतु से 67 किलोमीटर पूर्व में जमीन से 50-60 किलोमीटर की गहरायी में था।

 ⁠

राष्ट्रीय समुद्री और वायुमंडलीय प्रशासन (एनओएए) ने कहा कि इलाके में सुनामी का कोई खतरा नहीं है। यह भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है।

देश के मध्य क्षेत्र में 2018 में 7.5 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 125 लोग मारे गए थे।

एपी गोला शोभना

शोभना


लेखक के बारे में