बांग्लादेश की राजधानी में व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या के बाद विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

बांग्लादेश की राजधानी में व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या के बाद विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

बांग्लादेश की राजधानी में व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या के बाद विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
Modified Date: July 13, 2025 / 12:45 am IST
Published Date: July 13, 2025 12:45 am IST

ढाका, 12 जुलाई (भाषा) बांग्लादेश में एक कबाड़ व्यापारी की पीट-पीटकर कर हत्या से पूरे देश में आक्रोश फैल गया तथा शनिवार को यहां सैकड़ों विद्यार्थी यह आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतर आए कि अंतरिम सरकार भीड़ की हिंसा को रोकने में विफल है।

पुलिस ने कबाड़ कारोबारी लाल चंद सोहाग की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो के पास अवैध हथियार थे।

राजधानी ढाका के कई विश्वविद्यालय परिसरों में विद्यार्थियों ने बुधवार की इस घटना के विरोध में रैलियां निकालीं।

 ⁠

इस घटना में जबरन वसूली करने वालों ने पुराने ढाका क्षेत्र में मिटफोर्ड अस्पताल के सामने कबाड़ कारोबारी सोहाग को पीट-पीटकर मार डाला।

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें नजर आ रहा है कि हमलावरों ने कंक्रीट के स्लैब से प्रहार कर सोहाग को मार डाला और उसकी मौत के बाद वे नाच रहे हैं।

भाषा राजकुमार वैभव

वैभव


लेखक के बारे में