पश्चिमी अफगानिस्तान में आत्मघाती हमलावर ने गवर्नर कार्यालय को निशाना बनाया
पश्चिमी अफगानिस्तान में आत्मघाती हमलावर ने गवर्नर कार्यालय को निशाना बनाया
इस्लामाबाद, 14 जनवरी (एपी) तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने रविवार को पश्चिमी अफगानिस्तान में प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय को निशाना बनाया, जिसमें तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
तालिबान के गृह मंत्री के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि निमरोज़ प्रांत की राजधानी जरांज में गवर्नर कार्यालय परिसर में घुसने की कोशिश के दौरान सुरक्षाकर्मियों द्वारा गोली चलाए जाने पर हमलावर ने अपनी आत्मघाती जैकेट में विस्फोट कर दिया।
अभी किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह से जुड़े आतंकी संगठनों ने नए साल की शुरुआत से राजधानी काबुल के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में हमले बढ़ा दिए हैं।
आईएस समूह ने स्कूलों, अस्पतालों और मस्जिदों पर बड़े हमले किए हैं, तथा पिछले कुछ वर्षों में देश भर में शियाओं पर भी हमले किए हैं। अगस्त 2021 में अमेरिका के सैनिकों की वापसी के बाद अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़ा करने के उपरांत आईएस संगठन तालिबान का एक प्रमुख प्रतिद्वंद्वी रहा है।
एपी नेत्रपाल सुरेश
सुरेश

Facebook



