Drone Attack: खतरे में राजधानी..! आत्मघाती ड्रोन हमले में चार लोगों की मौत, क्षेत्र में फैली दहशत
Drone attack on Ukrainian capital: पिछले सप्ताह रूस द्वारा किए गए हमलों के बाद सोमवार को कीव एक बार फिर कई धमाकों से दहल गया। इन धमाकों के लिए विस्फोटकों से लदे ड्रोन इस्तेमाल किए गए और इन हमलों में चार लोग मारे गए तथा इमारतों में आग लग गई।
Drone Attack: Capital in Danger..! Four killed in suicide drone attack, panic spread in the area
कीव। Drone attack on Ukrainian capital: यूक्रेन के कई शहरों में पिछले सप्ताह रूस द्वारा किए गए हमलों के बाद सोमवार को कीव एक बार फिर कई धमाकों से दहल गया। इन धमाकों के लिए विस्फोटकों से लदे ड्रोन इस्तेमाल किए गए और इन हमलों में चार लोग मारे गए तथा इमारतों में आग लग गई। हमले में रूसी बलों द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन ईरान के शाहेद ड्रोन प्रतीत होते हैं। यूक्रेन के सैनिकों ने गोलीबारी कर इन ड्रोन को मार गिराने की कोशिश की। अधिकारियों ने कहा कि पूरे शहर में धमाकों की गूंज के साथ इस हमले से दहशत फैल गई। हमलों में ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया और एक ड्रोन एक आवासीय भवन पर जा गिरा जिसमें चार लोग मारे गए।
चोरी के शक में तालिबानी सजा, मासूम को देखना पड़ा खौफनाक मंजर, मामला दर्ज
मिसाइलों के बाद ड्रोन से हमला होना शुरू
Drone attack on Ukrainian capital: दरअसल, रूस अब तक यूक्रेन पर मिसाइलों से हवाई हमले कर रहा था, लेकिन आज के ड्रोन हमलों से कीव में बड़े पैमाने पर डर उत्पन्न हो गया और लोग सुरक्षित ठिकानों की ओर भागते दिखे। कीव शहर के मेयर विटाली क्लिचको ने कहा कि राजधानी का मध्य शेवचेंको जिला इस हमले से प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि हमले में अपार्टमेंट के कई ब्लॉक क्षतिग्रस्त हो गए और एक गैर-आवासीय भवन में आग लग गई। क्लिचको ने कहा कि इन हमलों में 28 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि एक इमारत के मलबे से 18 लोगों को बचाया गया और बचावकर्मी इसके नीचे फंसे दो अन्य लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं। एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में एक ड्रोन की तस्वीर कैद की। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पूरी रात और पूरी सुबह, दुश्मन ने हमारे देश के लोगों को आतंकित किया है।’’
सुहागरात में दुल्हन की ऐसी डिमांड सुन उड़ गए पति के होश..! सिर पकड़कर बोला – क्या मुसीबत है…
कामिकेज ड्रोन और मिसाइलें कर रही हमला
Drone attack on Ukrainian capital: जेलेंस्की ने कहा, ‘‘कामिकेज ड्रोन और मिसाइलें पूरे यूक्रेन पर हमला कर रही हैं।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘दुश्मन हमारे शहर पर हमला कर सकता है, लेकिन हमें कमजोर नहीं कर सकता।’’ सोशल मीडिया पर अपलोड की गई तस्वीरों और पोस्ट में स्पष्ट रूप से मध्य कीव के क्षेत्र में हवा में उड़ते ड्रोन और आग लगने के कारण काले धुएं का गुबार दिखाई दिया। विस्फोट उसी मध्य जिले में हुए जहां एक सप्ताह पहले एक रूसी मिसाइल ने बच्चों के खेल के मैदान और कीव नेशनल यूनिवर्सिटी की मुख्य इमारतों के पास चौराहे को निशाना बनाया था।
‘टेलीग्राम’ पर एक पोस्ट में कहा
Drone attack on Ukrainian capital: यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम’ पर एक पोस्ट में कहा कि रूसी बलों ने कीव पर ईरानी शाहेद ड्रोन से हमला किया। जेलेंस्की ने रविवार रात अपने संबोधन में कहा कि दोनेत्स्क क्षेत्र के बखमुट और सोलेदार शहरों के आसपास भारी लड़ाई चल रही है।रूसी सेना ने कहा कि उसने यूक्रेन के सैन्य और ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए ‘लंबी दूरी के हवा और समुद्र-आधारित उच्च-सटीक हथियारों’ का इस्तेमाल किया।

Facebook



