नागरिक धोखाधड़ी मामले में ट्रंप पर जुर्माना लगाने का फैसला खारिज
नागरिक धोखाधड़ी मामले में ट्रंप पर जुर्माना लगाने का फैसला खारिज
न्यूयॉर्क, 21 अगस्त (एपी) न्यूयॉर्क की एक अपीलीय अदालत ने नागरिक धोखाधड़ी मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया।
पांच न्यायाधीशों के पैनल ने न्यूयॉर्क राज्य के उस मुकदमे में अपना फैसला सुनाया, जिसमें ट्रंप पर ऋण हासिल करने के लिए अपनी निवल संपत्ति को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया गया था। यह फैसला ट्रंप के बतौर राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में वापसी करने के सात महीने बाद आया है।
न्यूयॉर्क के मध्य-स्तरीय अपीलीय डिविजन ने एक निचली अदालत के उस फैसले को पलट दिया, जिससे ट्रंप को 51.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान होने और उनके रियल एस्टेट साम्राज्य को बड़ा झटका लगने की आशंका थी।
एपी पारुल
देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



