Nepal PM News: सुशीला कार्की होंगी नेपाल की अंतरिम पीएम, अब से कुछ ही देर में लेंगी शपथ, राष्ट्रपति ने भंग की संसद
सुशीला कार्की होंगी नेपाल की अंतरिम पीएम, Sushila Karki will be the interim PM of Nepal, will take oath shortly
काठमांडूः नेपाल में Gen-Z के नेतृत्व वाले हिंसक प्रदर्शनों के बाद उपजे राजनीतिक संकट के बीच सुशीला कार्की अंतरिम पीएम होंगी। वे आज रात 8:45 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगी। नेपाल में तख्तापलट के 3 दिन बाद आर्मी, राष्ट्रपति और Gen-Z नेताओं की कई बैठकों के बाद यह फैसला लिया गया। सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकी हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था। उधर, नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने संसद भंग कर दी है। Gen-Z नेता संसद को भंग करने की मांग पर अड़े थे।
एक छोटा मंत्रिमंडल गठित करने की तैयारी
अंतरिम सरकार के अंतर्गत एक छोटा मंत्रिमंडल गठित करने की तैयारी है। वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश आर्यल और नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व प्रमुख कुलमान घीसिंग मंत्री बन सकते हैं। GEN-Z समूहों की तरफ से भी एक या दो प्रतिनिधियों को अंतरिम सरकार में शामिल किया जा सकता है। सुशीला कार्की के शपथ ग्रहण के बाद अंतरिम सरकार की पहली कैबिनेट बैठक राष्ट्रपति भवन में ही होगी, जिसमें नेपाल में संकटकाल की घोषणा, न्यायिक जांच आयोग और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक शक्तिशाली जांच आयोग बनाने का फैसला हो सकता है।

Facebook



