ओस्लो, आठ दिसंबर (एपी) नॉर्वे की राजधानी ओस्लो स्थित एक व्यापारिक केंद्र में एक बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में तत्काल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। नॉर्वे पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने एक बयान में बताया कि व्यापारिक केंद्र को फिर से खोल दिया गया है।
पुलिस ने कहा कि हमलावर ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया और कम से कम एक गोली चलाई थी। उसने बताया कि व्यापारिक केंद्र अब सुरक्षित है।
एपी प्रशांत देवेंद्र
देवेंद्र