ईरान की एविन जेल के गेट पर इजराइल का संदिग्ध हमला

ईरान की एविन जेल के गेट पर इजराइल का संदिग्ध हमला

ईरान की एविन जेल के गेट पर इजराइल का संदिग्ध हमला
Modified Date: June 23, 2025 / 03:26 pm IST
Published Date: June 23, 2025 3:26 pm IST

दुबई, 23 जून (एपी) ईरान की एविन जेल के गेट पर इजराइल का संदिग्ध हमला हुआ है। ईरानी सरकारी टीवी ने सोमवार को यह खबर दी।

ईरानी मीडिया ने आशंका जताई है कि यह हमला संभवत: ड्रोन से किया गया है।

खबर के साथ हमले की श्वेत-श्याम निगरानी फुटेज साझा की गई है। यह जेल दोहरी नागरिकता वाले लोगों और पश्चिमी देशों के लोगों को रखने के लिए जानी जाती है और ईरान इन लोगों का पश्चिम के साथ बातचीत में सौदेबाजी के लिए अक्सर इस्तेमाल करता है।

 ⁠

इजराइल ने तत्काल इस हमले की बात स्वीकार नहीं की।

एविन में राजनीतिक कैदियों और पश्चिमी देशों से संबंध रखने वाले लोगों के लिए विशेष इकाइयां भी हैं, जिनका संचालन अर्धसैनिक रेवुलेशनरी गार्ड करते हैं।

एपी नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में