स्विट्जरलैंड ने कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया
स्विट्जरलैंड ने कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया
बर्लिन, 23 दिसंबर (एपी) स्विट्जरलैंड ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है।
यूरोपीय संघ के देशों में टीकाकरण शुरू होने के कुछ दिन पहले ही स्विट्जरलैंड ने लोगों को टीका देने का काम शुरू कर दिया है।
स्विट्जरलैंड के मध्य में स्थित ल्यूक्रेन कैंटन (राज्य) की सरकार ने कहा कि एक नर्सिंग होम में 90 साल से ज्यादा उम्र की एक महिला को बुधवार को पहला टीका दिया गया।
स्विट्जरलैंड ने कोविड-19 से रोकथाम के लिए फाइजर-बायोएनटेक द्वारा विकसित टीका को रविवार को मंजूरी दे दी थी। एक दिन बाद यूरोपीय संघ ने भी टीके के इस्तेमाल पर मुहर लगा दी।
इससे पहले ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका ने भी टीका को मंजूरी दी थी।
स्विट्जरलैंड यूरोपीय संघ का सदस्य नहीं है और इस देश की आबादी 86 लाख की है। यूरोपीय संघ के देशों में रविवार से टीकाकरण शुरू होगा।
एपी आशीष माधव
माधव

Facebook



