स्विटजरलैंड का गांव खाली कराया गया

स्विटजरलैंड का गांव खाली कराया गया

Modified Date: June 17, 2025 / 03:01 PM IST
Published Date: June 17, 2025 3:01 pm IST

जिनेवा, 17 जून (एपी) स्विजटरलैंड के अधिकारियों ने देश के पूर्वी भाग में स्थित एक गांव को चट्टानों के खिसकने की आशंका के कारण खाली करा दिया है। यह कदम दक्षिण-पश्चिम में खाली कराए गए एक गांव के मलबे में धंस जाने के तीन सप्ताह बाद उठाया गया है।

स्थानीय अधिकारियों की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि दावोस से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित ब्रिएंज/ब्रिनजाउल्स के निवासियों को गांव में प्रवेश करने से रोक दिया गया है, क्योंकि ऊपर के पठार पर एक चट्टान ‘इतनी तेजी से खिसक रही है कि उसके गिरने का खतरा है।’

रविवार को प्रारंभिक चेतावनी के संकेतों के कारण क्षेत्र में कृषि कार्य भी रोक दिया गया तथा पशुपालकों ने अपने पशुओं को निकटवर्ती चरागाहों से हटा दिया।

अधिकारियों ने बताया कि कस्बे में पूर्व चेतावनी प्रणालियों द्वारा इस क्षेत्र पर कड़ी निगरानी रखी जाती है, जहां इस प्रकार खाली (गांव को) कराया जाना कोई नयी बात नहीं है: दो वर्ष पूर्व नवम्बर और जून में ग्रामीणों को ब्रिएंज/ब्रिनजाउल्स से बाहर निकलने का आदेश दिया गया था।

एपी

शुभम नरेश

नरेश

लेखक के बारे में