सिडनी के ताइक्वांडो प्रशिक्षक को छात्र और उसके माता-पिता की हत्या के जुर्म में उम्रकैद

सिडनी के ताइक्वांडो प्रशिक्षक को छात्र और उसके माता-पिता की हत्या के जुर्म में उम्रकैद

सिडनी के ताइक्वांडो प्रशिक्षक को छात्र और उसके माता-पिता की हत्या के जुर्म में उम्रकैद
Modified Date: December 16, 2025 / 05:22 pm IST
Published Date: December 16, 2025 5:22 pm IST

सिडनी, 16 दिसंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने सिडनी के ताइक्वांडो प्रशिक्षक को सात वर्षीय छात्र और उसके माता-पिता की हत्या के जुर्म में मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

न्यायमूर्ति इयान हैरिसन ने कहा कि दोषी 51 वर्षीय क्वांग क्युंग यू को कभी परोल नहीं मिलेगी। न्यायाधीश हैरिसन ने कहा कि यू को बच्चे परिवार की आर्थिक सफलता से जो ईर्ष्या महसूस हुई, उसी से प्रेरित होकर उसने यह कदम उठाया।

न्यायाधीश ने फैसले में कहा, ‘‘मैं इस बात से संतुष्ट हूं कि इन अपराधों को अंजाम देने में संलिप्तता का स्तर इतना चरम था कि प्रतिशोध, सजा, सामुदायिक सुरक्षा और निवारण के संबंध में सामुदायिक हित को केवल आजीवन कारावास की सजा देकर ही पूरा किया जा सकता है।’

 ⁠

पिछले साल फरवरी में बच्चे और उसके माता-पिता की हत्या कर दी गई थी। राज्य के कानून के तहत अपराध के शिकार बच्चों की पहचान उजागर करना प्रतिबंधित है। यू और सभी पीड़ित दक्षिण कोरिया में पैदा हुए थे।

यू ने अदालत में पिछली बार पेशी में तीनों हत्याओं का जुर्म कबूल कर लिया था।

यू ने पश्चिमी सिडनी स्थित अपने लायंस ताइक्वांडो और मार्शल आर्ट्स अकादमी में बच्चे और उसकी 41 वर्षीय मां की गला दबाकर हत्या कर दी। उस समय यू पर हजारों डॉलर का कर्ज था और अकादमी का किराया भी बकाया था। हत्या के बाद उसने बच्चे की मां की एप्पल वॉच ले ली और उनकी लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार से परिवार के घर गया, जहां उसने लड़के के 39 वर्षीय पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी।

न्यायाधीश ने कहा कि यू बचपन से ही अपने माता-पिता और दक्षिण कोरियाई संस्कृति से सफलता के स्तर के बारे में अवास्तविक अपेक्षाओं के बोझ तले दबा हुआ था।

अपनी पत्नी को प्रभावित करने के लिए, वह महत्वपूर्ण व्यक्तियों के रूप में खुद को ईमेल भेजता था। वह कभी-कभी प्रोफेसर की उपाधि का भी इस्तेमाल करता था।

एपी आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में