Syria accuses Israel of carrying out air strikes : सीरिया ने इजराइल पर हवाई हमले करने का आरोप लगाया
Syria accuses Israel of carrying out air strikes : सीरिया ने इजराइल पर हवाई हमले करने का आरोप लगाया
Syria accuses Israel of carrying out air strikes
दमिश्क, 22 जुलाई (एपी) सीरिया ने मध्य प्रांत में एक हवाई हमला करने का इजराइल पर आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इस हमले से साजोसामान संबंधी नुकसान हुआ है। पिछले कुछ दिनों में यह दूसरी बार है जब सीरिया ने इजराइल पर हमले का आरोप लगाया है।
एक सरकारी समाचार एजेंसी ने सीरिया के अज्ञात सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि वायु रक्षा प्रणालियों ने हमले में ज्यादातर मिसाइलों को मार गिराया। यह हमला बृहस्पतिवार को किया गया।
इजराइल ने युद्धग्रस्त सीरिया में ईरान से जुड़े सैन्य ठिकानों पर पिछले कुछ वर्षों में सैकड़ों हमले किए हैं लेकिन वह ऐसे किसी हमले से इनकार करता रहा है।
सीरिया में युद्ध पर निगरानी रखने वाले संगठन ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि बृहस्पतिवार को हुए हमलों में पश्चिमी होम्स प्रांत में लेबनान के चरमपंथी समूह हिज्बुल्ला के गोला बारुद और हथियार डिपो को तबाह कर दिया गया।
एपी गोला शाहिद
शाहिद

Facebook



