सीरियाई सरकार और दरोज धार्मिक नेताओं ने कई दिनों की लड़ाई के बाद नये संघर्षविराम की घोषणा की

सीरियाई सरकार और दरोज धार्मिक नेताओं ने कई दिनों की लड़ाई के बाद नये संघर्षविराम की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 09:40 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 09:40 PM IST

दमिश्क, 16 जुलाई (एपी) सीरियाई सरकार के अधिकारियों और दरोज धार्मिक अल्पसंख्यक नेताओं ने कई दिनों के संघर्ष के बाद बुधवार को नये सिरे से संघर्षविराम की घोषणा की।

संघर्ष के कारण देश में राजनीतिक बदलाव के प्रभावित होने का खतरा पैदा हो गया है और सीरिया के शक्तिशाली पड़ोसी इजराइल को हस्तक्षेप करना पड़ा है।

नये संघर्षविराम की घोषणा सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ और एक दरोज धार्मिक नेता के वीडियो संदेश में की गई। हालांकि, यह समझौता कितना लंबा चल सकेगा, इसे लेकर संशय बरकरार है क्योंकि एक दिन पहले घोषित युद्धविराम जल्द ही टूट गया था।

यह घोषणा इजराइल द्वारा दमिश्क के मध्य में हवाई हमले किए जाने के बाद सामने आई है। इजराइल का कहना है कि वह दरोज समुदाय की रक्षा के लिए ऐसा कर रहा है।

दरोज धार्मिक संप्रदाय की शुरुआत 10वीं शताब्दी में हुई थी और यह शिया संप्रदाय की शाखा, ‘इस्माइलवाद’ को मानते हैं। दुनिया भर में लगभग 10 लाख दरोज़ हैं जिनमें से आधे से ज्यादा सीरिया में रहते हैं।

एपी

शफीक माधव

माधव