सीरिया की सरकार ने इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े बड़े शिविर पर नियंत्रण किया

सीरिया की सरकार ने इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े बड़े शिविर पर नियंत्रण किया

सीरिया की सरकार ने इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े बड़े शिविर पर नियंत्रण किया
Modified Date: January 21, 2026 / 05:04 pm IST
Published Date: January 21, 2026 5:04 pm IST

अल-होल (सीरिया), 21 जनवरी (एपी) सीरिया की सरकारी सेना ने बुधवार को उत्तर-पूर्वी सीरिया में एक बड़े शिविर पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया जिसमें इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े हजारों लोग रह रहे हैं। ऐसा लगता है कि सरकार और कुर्द लड़ाकों के बीच समझौता हो गया है।

सरकारी सेना और कुर्द लड़ाकों के बीच दो हफ्ते तक चली झड़पों के बाद, बुधवार को सरकारी सैनिकों को ले जा रहीं बख्तरबंद गाड़ियों का एक काफिला अल-होल शिविर में पहुंचा।

कुर्द लड़ाके उस जमीन का एक बड़ा हिस्सा खो चुके थे जिस पर उनका सालों से नियंत्रण था। सरकार की मांगों के मुताबिक, अमेरिका समर्थित और कुर्द नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स (एसडीएफ), सीरियाई सेना में शामिल होने के पहले से कहीं ज्यादा करीब लग रहे हैं।

 ⁠

शिविर पर कब्जे से एक दिन पहले एसडीएफ के लड़ाके उस जगह से हट गए थे, जिस पर सालों से उनका कब्जा था।

साल 2019 में अल-होल शिविर में लगभग 73,000 लोग रह रहे थे जो अधिकतम संख्या थी और तब से, यह संख्या कम हो गई है और कुछ देशों ने अपने नागरिकों को वापस भेज दिया है।

शिविर में अब लगभग 24,000 लोग रहते हैं, जिनमें से अधिकतर इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़ी महिलाएं और बच्चे हैं। इनमें करीब 14,500 सीरियाई और करीब 3,000 इराकी शामिल हैं। करीब 6,500 दूसरे लोग, जिनमें से कई आईएस के निष्ठावान समर्थक हैं जो दुनिया भर से इस कट्टरपंथी ग्रुप में शामिल होने आए थे और उन्हें शिविर के एक बहुत अधिक सुरक्षित हिस्से में अलग से रखा गया है।

ऐसी खबरें हैं कि कुछ परिवार इस अफरा-तफरी के दौरान शिविर से भागने में कामयाब रहे, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

एपी वैभव नरेश

नरेश


लेखक के बारे में