ताइवान में तय सीमा से अधिक खतरनाक सामग्री का भंडारण करने वाली फैक्टरी पर जुर्माना |

ताइवान में तय सीमा से अधिक खतरनाक सामग्री का भंडारण करने वाली फैक्टरी पर जुर्माना

ताइवान में तय सीमा से अधिक खतरनाक सामग्री का भंडारण करने वाली फैक्टरी पर जुर्माना

:   September 25, 2023 / 03:48 PM IST

ताइपे, 25 सितंबर (एपी) ताइवान के अधिकारियों ने गोल्फ बॉल बनाने वाली एक फैक्टरी पर सोमवार को 24 लाख न्यू ताइवान डॉलर (75,000 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगाते हुए खतरनाक सामग्री का तय कानूनी सीमा से 30 गुना अधिक भंडारण करने के लिए आपराधिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

इस फैक्टरी में आग लगने के कारण नौ लोगों की मौत हो गयी थी और एक व्यक्ति लापता हो गया है।

ताइवान की ‘सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ के मुताबिक पिंगटुंग काउंटी के मेयर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘लॉन्च टेक्नोलॉजीज कंपनी’ के पास साइट पर 3,000 टन कार्बनिक पेरोक्साइड्स मिली जो कि 100 टन की तय सीमा से काफी अधिक है। कार्बनिक पेरोक्साइड एक अत्यधिक ज्वलनशील सामग्री है जिसका इस्तेमाल गोल्फ बॉल समेत कई रबर उत्पाद बनाने में किया जाता है।

मेयर चोउ चुन-मी ने कहा कि लापरवाही के कारण फैक्टरी में आग लगने से लोगों की मौत के लिए जिम्मेदारी तय की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि शुक्रवार को आग किस कारण लगी, लेकिन पहले से ही जल रही इमारत में दो विस्फोटों के कारण दमकलकर्मी और कर्मचारी मलबे में फंस गए। इस हादसे में जान गंवाने वाले नौ लोगों में चार दमकलकर्मी भी शामिल थे जबकि 100 से अधिक अन्य लोग घायल हुए हैं।

‘लॉन्च टेक्नोलॉजीज’ की रिपोर्ट के अनुसार ताइवान एक प्रमुख गोल्फ बॉल निर्माता है और यहां से कॉलावे, टेलरमेड, ब्रिजस्टोन, मिजुनो और विल्सन जैसे कई बड़े ब्रांड को बॉल की आपूर्ति की जाती है।

एपी रवि कांत प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)