Tanker Explosion: दर्दनाक हादसा.. टैंकर विस्फोट में 70 लोगों की मौत, दूसरे ट्रक में ट्रांसफर कर रहे थे गैसोलीन
दर्दनाक हादसा.. टैंकर विस्फोट में 70 लोगों की मौत, Tanker Explosion Latest News: At least 70 killed in tanker explosion in Nigeria
Air Force Chief Engineer Murdered| Photo Credit: IBC24 File Photo
अबुजा: Tanker Explosion नाइजीरिया के उत्तर-मध्य हिस्से में एक गैसोलीन टैंकर में विस्फोट होने से कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई है। देश की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने यह जानकारी दी।
Tanker Explosion एजेंसी के मुताबिक यह विस्फोट शनिवार तड़के नाइजर प्रांत के सुलेजा क्षेत्र के पास हुआ, जब कुछ लोग जनरेटर का उपयोग करके एक टैंकर से दूसरे ट्रक में गैसोलीन स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे थे।
‘नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी’ के हुसैनी ईसा ने बताया कि ईंधन स्थानांतरण के कारण विस्फोट हुआ, जिसके परिणामस्वरूप गैसोलीन स्थानांतरित करने वालों और आसपास खड़े लोगों की मौत हो गई। ईसा ने कहा कि बचाव अभियान जारी है।

Facebook



