तारिक रहमान ने अस्पताल में अपनी मां खालिदा जिया से भेंट की

तारिक रहमान ने अस्पताल में अपनी मां खालिदा जिया से भेंट की

तारिक रहमान ने अस्पताल में अपनी मां खालिदा जिया से भेंट की
Modified Date: December 25, 2025 / 08:27 pm IST
Published Date: December 25, 2025 8:27 pm IST

ढाका/नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान ने बृहस्पतिवार को एक अस्पताल में अपनी मां, पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया से भेंट की। पिछले 17 वर्षों में बांग्लादेश में अपनी मां से रहमान की यह पहली मुलाकात है। मीडिया की खबरों से यह जानकारी मिली।

बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष रहमान (60) लंदन से बांग्लादेश लौटे हैं। वह 2008 से लंदन में स्व-निर्वासन में रह रहे थे।

सरकारी ‘बीएसएस’ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, उन्होंने ढाका के एक निजी अस्पताल में अपनी मां, बीएनपी अध्यक्ष जिया (80) से मुलाकात की, जहां उनका कई स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज चल रहा है।

 ⁠

‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के अनुसार, बांग्लादेश में मां-बेटे का पुनर्मिलन 17 साल से अधिक समय के बाद हुआ है। हालांकि वे लंदन में कई बार मिल चुके हैं।

बीएसएस की खबर के अनुसार, रहमान हजारों पार्टी समर्थकों को संबोधित करने के बाद एवरकेयर अस्पताल पहुंचे। रहमान की पत्नी डॉ. जुबैदा रहमान और उनकी बेटी ज़ायमा रहमान उनसे पहले अस्पताल पहुंच गईं।

कई स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण जिया 23 नवंबर से अस्पताल में भर्ती हैं। बाद में उन्हें कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया। उनके फेफड़ों और अन्य महत्वपूर्ण अंगों को आराम देने के लिए ग्यारह दिसंबर को उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

तारिक रहमान की वतन वापसी पर जोरदार स्वागत किया गया और संभावना है कि उनकी वापसी से 12 फरवरी के संसदीय चुनाव से पहले उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा।

रहमान चुनावों में प्रधानमंत्री पद के प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे हैं, जबकि देश की इस्लामी पार्टी जमात-ए-इस्लामी चुनावों में बीएनपी को कड़ी टक्कर देने की कोशिश कर रही है।

भाषा आशीष माधव

माधव


लेखक के बारे में