भारत और चीन के बीच तनाव काफी कम हो गया है : रूसी विदेश मंत्री लावरोव

भारत और चीन के बीच तनाव काफी कम हो गया है : रूसी विदेश मंत्री लावरोव

Edited By :  
Modified Date: June 9, 2025 / 09:29 PM IST
,
Published Date: June 9, 2025 9:29 pm IST

(विनय शुक्ला)

मॉस्को, नौ जून (भाषा) रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सोमवार को कहा कि भारत और चीन के बीच तनाव में “काफी” कमी आई है और ‘आरआईसी त्रयी’ का रुका हुआ काम फिर से शुरू हो सकता है।

यहां ‘भविष्य-2050 के फोरम’ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आरआईसी प्रारूप में संयुक्त कार्य की बहाली बहुध्रुवीय वास्तुशिल्प के निर्माण समेत यूरेशियाई प्रक्रियाओं की दिशा में पहला कदम हो सकता है।

रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ के अनुसार लावरोव ने कहा, ‘‘ मुझे वाकई उम्मीद है कि हम रूस-भारत-चीन तिकोण के काम को फिर से शुरू कर पाएंगे। पिछले कुछ सालों से हमारी विदेश मंत्रियों के स्तर पर बैठक नहीं हुई है लेकिन हम अपने चीनी सहयोगी और विदेश विभाग के भारतीय प्रमुख के साथ इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं वास्तव में आशा करता हूं कि अब जब तनाव कम हो गया है, मेरी राय में, भारत और चीन के बीच सीमा पर काफी हद तक कम हो गया है और स्थिति स्थिर हो रही है तो ऐसे में नयी दिल्ली और बीजिंग के बीच बातचीत हो रही है, तो हम इस रूस-भारत-चीन तिकोण के काम को फिर से शुरू करने में सक्षम होंगे।’’

पिछले सप्ताह, एक पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने मॉस्को में लावरोव से मुलाकात की थी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक पत्र सौंपा।

रूसी विदेश मंत्रालय के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया कि लावरोव ने कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास बनाने के लिए पाकिस्तान और भारत के बीच सीधी बातचीत की आवश्यकता है।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)