पेशावर, 21 जून (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को पुलिस की टीम को निशाना बनाकर हमला करने वाला एक आतंकवादी मारा गया और दो अन्य घायल हो गए। एक बयान में यह जानकारी दी गयी।
पुलिस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) समूह के आतंकवादियों ने पुलिस की टीम को उस समय निशाना बनाया जब वे डेरा इस्माइल खान जिले के हथला पुलिस थाने में ड्यूटी से लौट रहे थे।
पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस ने जोरदार जवाबी कार्रवाई की और हमले को नाकाम कर दिया। इस कार्रवाई में प्रतिबंधित टीटीपी-गंडापुर समूह का एक सक्रिय आतंकवादी मारा गया जबकि दो अन्य घायल हो गए।’’
इसमें कहा गया है कि खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हमीद ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला पुलिस को बधाई दी तथा अभियान में शामिल अधिकारियों और सैनिकों के लिए पुरस्कार की घोषणा की।
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव