शी चिनफिंग के कार्यक्रम से वायुसेना के दो वरिष्ठ अधिकारियों की अनुपस्थिति ने अटकलों को हवा दी

शी चिनफिंग के कार्यक्रम से वायुसेना के दो वरिष्ठ अधिकारियों की अनुपस्थिति ने अटकलों को हवा दी

शी चिनफिंग के कार्यक्रम से वायुसेना के दो वरिष्ठ अधिकारियों की अनुपस्थिति ने अटकलों को हवा दी
Modified Date: December 24, 2025 / 09:27 pm IST
Published Date: December 24, 2025 9:27 pm IST

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, 24 दिसंबर (भाषा) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की उपस्थिति वाले एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम से वायु सेना के दो शीर्ष अधिकारियों की अनुपस्थिति ने उनकी स्थिति के बारे में अटकलों को हवा दी है क्योंकि सेना के शीर्ष स्तर पर भ्रष्टाचार-रोधी अभियान जोरों पर है।

सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित वीडियो में जनरल चांग डिंगकिउ और गुओ पुक्सियाओ व्यापक कार्रवाई के कारण रिक्त हुए उच्च स्तरीय पदों को भरने के लिए सोमवार को आयोजित एक समारोह में उपस्थित नहीं थे।

 ⁠

हांगकांग के ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, 58 वर्षीय चांग को लंबे समय से एक उभरते हुए सैन्य अधिकारी के रूप में देखा जा रहा है, जिन्हें पदोन्नति की राह पर तेजी से आगे बढ़ने का गौरव प्राप्त है।

खबर में कहा गया है कि वह कई वर्षों तक अपने पद पर सबसे कम उम्र के अधिकारी रहे और अगस्त 2021 में 54 वर्ष की आयु में वायु सेना कमांडर के रूप में उनकी पदोन्नति हुई।

चांग की प्रोफाइल चीनी सर्च इंजन ‘बायदू’ पर पिछले सप्ताह से अनुपलब्ध है। चीनी सेना ने चांग की स्थिति पर कोई बयान नहीं दिया है।

चिनफिंग ने सेना पर अपना मजबूत नियंत्रण बरकरार रखते हुए पिछले दो वर्षों में भ्रष्टाचार-रोधी अभियान के तहत सेना के कई वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त किया है।

भाषा शफीक जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में