कोर्ट में ही फूट-फूट कर रोने लगी लड़की, जज ने बदला फैसला, नाबालिग का अपहरण कर धर्म परिवर्तन फिर निकाह का मामला
पाकिस्तान में एक हिंदू लड़की के साथ बर्रबरता का मामला सामने आया है। हैदराबाद शहर की एक हिन्दू नाबालिग लड़की का अपहरण करके धर्म परिवर्तन कराया गया और फिर निकाह कर कई दिनों तक उसके साथ हैवानियत की गईै।
Teacher started abusing 6th student on the pretext of sweeping the room
Brutality with a hindu girl in pakistan: पाकिस्तान में एक हिंदू लड़की के साथ बर्रबरता का मामला सामने आया है। हैदराबाद शहर की एक हिन्दू नाबालिग लड़की का अपहरण करके धर्म परिवर्तन कराया गया और फिर निकाह कर कई दिनों तक उसके साथ हैवानियत की गईै।
पाकिस्तान में हिन्दुओं के साथ जुल्म की घटनाएं थम नहीं रही हैं। इस बार हैदराबाद शहर की एक हिन्दू नाबालिग लड़की का अपहरण करके धर्म परिवर्तन कराया गया और फिर निकाह कर कई दिनों तक दरिंदगी की गई। जब पुलिस ने वारदात के महीनों बाद उसे बरामद किया तो जज ने अजीबोगरीब फैसला सुनाकर हिन्दू लड़की को हैरान कर दिया। वे कोर्ट में ही मां से लिपटकर फूट फूट कर रोने लगी। जिसके बाद जज ने अपना फैसला बदल दिया।
read more: देवर ने हमशक्ल होने का उठाया फायदा, पति बनकर भाभी से महीनों तक बनाया संबंध
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अगस्त महीने में एक हिन्दू नाबालिग लड़की (15) का मुस्लिम युवक ने अपहरण कर लिया था। लड़की के मां-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज की लेकिन, पुलिस को मामला दर्ज करने में एक महीने का समय लग गया। किसी तरह सूचना के आधार पर पुलिस और मानवाधिकार कानून टीम ने लड़की को बलूचिस्तान से बरामद किया और वापस हैदराबाद ले आए। अब कराची की कोर्ट ने मामले में सुनवाई की और आरोपी लड़के के पक्ष में ही फैसला सुना दिया।
जज ने क्यों सुनाया ये फैसला?
आरोपी ने लड़की के परिवारवालों के खिलाफ शिकायत की थी कि दोनों ने मर्जी से शादी की है और इस दौरान उसने कोर्ट में लड़की के बालिग होने का सर्टिफिकेट भी दिखाया। जिस पर जज ने फैसला सुनाया कि लड़की को आरोपी मुस्लिम युवक के साथ भेजा जाए।
read more: देवर ने हमशक्ल होने का उठाया फायदा, पति बनकर भाभी से महीनों तक बनाया संबंध
फैसला सुन फूट फूट कर रोने लगी लड़की
जज का फैसला सुनते ही लड़की अपनी मां से लिपटकर रोने लगी। यह देखकर जज का दिल पसीज गया और उन्होंने लड़की को उसके घर भेजने का आदेश दिया ताकि वह अपने परिवारवालों से मिल सके। जज के सामने लड़की के घरवालों ने कहा कि आरोपियों ने उसका अपहरण किया था और उनमें से एक ने उससे जबरन शादी की। शादी से पहले उनकी बेटी का धर्म बदला गया। जज ने आदेश दिया कि आरोपी और पीड़िता का मेडिकल कराया जाए और तब तक आरोपी लड़की या उसके परिवारवालों से नहीं मिलेगा।
read more: देवर ने हमशक्ल होने का उठाया फायदा, पति बनकर भाभी से महीनों तक बनाया संबंध

Facebook



